IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने खोला अपना पंजा, कसा इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा

बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Advertisement

Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)

विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आग उगलती हुई गेंदों का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया।

Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 26वें ओवर में जो रूट को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपकवाया। तो वहीं 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम हार्टले को आउट करते हुए अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। जेम्स एंडरसन के रूप में आखिरी विकेट लेकर बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी को समेट दिया।

सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अपने 15.5 ओवर के स्पैल में 45 रन देकर 6 विकेट लिए और टेस्ट में भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अलावा बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे एशियाई और पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 253 रन बनाए। इस तरह भारत ने उस पर 143 रनों की बढ़त हासिल की। मेहमान टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर जैक क्रॉली रहे, जिन्होंने 78 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। वहीं बेन स्टोक्स 47 रन बनाने में सफल रहे।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत के लिए बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला।

Advertisement