IND vs ENG: अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले जॉनी बेयरस्टो के इस जैस्चर ने जीता फैंस का दिल
भारत के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला 5वां मैच बेयरस्टो के टेस्ट करियर का 100वां मैच साबित होने वाला है।
अद्यतन - मार्च 5, 2024 2:17 अपराह्न

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बहुत ही जल्द टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने जा रहे हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में होने वाला 5वां मैच, बेयरस्टो के टेस्ट करियर का 100वां मैच होने वाला है।
अगर वह यह टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहते हैं तो वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले जाॅनी बेयरस्टो के एक जैस्चर ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।
बेयरस्टो के इस जैस्चर ने जीता फैंस का दिल
बता दें कि बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर के इस ऐतिहासिक मैच की कैप को, दो बार कैंसर जैसी घातक बीमारी से उबर चुकी मां को समर्पित करने का फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बेयरस्टो ने कहा- मैं जब क्रिकेट खेलता हूं तो पिता के बारे में सोचता हूं।
लेकिन मैं अपनी मां के बारे में ज्यादा सोचता हूं कि इतना सबकुछ होने के बावजूद उन्होंने कितनी मेहनत की और सुनिश्चित किया कि हम सब ठीक है। हमें एक परिवार के रूप में साथ रखने में वह प्रेरणा रही हैं।
बेयरस्टो ने आगे कहा- मेरी मां शक्ति का अवतार है और वह उनका दृढ़ संकल्प था, जब हम 10 साल के थे तो उन्होंने तीन नौकरियां करके हमें पाला। उन्हें दो बार कैंसर हुआ था, वे एक मजूबत महिला हैं। मैं अपनी 100वीं टेस्ट कैप उन्हें समर्पित करूंगा। कैंसर जैसी बीमारी से उबरना उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें तो सीरीज के अभी तक 4 मैच खेले जा चुके हैं। मेजबान भारत ने फिलहाल सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाई हुई है। देखने लायक बात होगी कि पांचवें टेस्ट मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?