IND vs ENG: अगर पिच पहली ही गेंद से ज्यादा घूमती है तो यह बड़ी गलती होगी: माइकल वाॅन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: अगर पिच पहली ही गेंद से ज्यादा घूमती है तो यह बड़ी गलती होगी: माइकल वाॅन

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सारीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। 

Michael Vaughan (photo source :twitter )
Michael Vaughan (photo source :twitter )

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) का बड़ा बयान सामने आया है। वाॅन का कहना है कि अगर पहली गेंद से पिच से ज्यादा घुमाव देखने को मिला, तो यह भारत के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि इस समय बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी, गुरूवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले माइकल वाॅन ने पिचों को लेकर द टेलीग्राफ के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि यह भारत के लिए बड़ी गलती होगा अगर पिच से पहली ही गेंद से ज्याद घुमाव मिलता है तो। इंग्लैंड तेजी से रन बनाने की कोशिश करेगा, भले ही उनकी पारी लंबी चले या ना चले।

वाॅन ने आगे कहा- लेकिन अगर पिच स्पिन फ्रेंडली पिच बनी तो जैक लीच और इंग्लैंड के अन्य स्पिनर्स टीम को खेल में ला सकते हैं। क्या जैक लीच रविंद्र जडेजा से बेहतर स्पिनर हैं? नहीं, लेकिन अगर आप उसे (जैक) को स्पिन ट्रैक देते हैं और इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो यह इंग्लिश टीम के लिए सही रहेगा।

सामान्य तौर पर अगर जरूरत से ज्यादा घूमती है तो भारत की बल्लेबाजी कमजोर है और इंग्लैंड उन्हें ऑलआउट कर देगा। लेकिन अगर पिच फ्लैट होती है तो भारत सैकड़ो रन बनाएगा और इंग्लैंड को हराने के लिए उसके पास गेंदबाज भी हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट फैंस को किस तरह की पिच देखने को मिलती है?

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट में जबर प्रदर्शन करने के लिए इस खिलाड़ी से प्रेरणा ले रहे हैं Zak Crawley

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए