IND vs NZ: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वनडे सीरीज में कप्तान रोहित जानबूझकर नहीं देंगे मौका!

विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके देना चाहती है। 

Advertisement

Shardul Thakur. (Photo Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का सामना कर रही है। तो वहीं इसके बाद 18 जनवरी से मेन इन ब्लू को तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करना है, जो हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से जीतकर आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल और केएल राहुल पारिवारिक कारणों की वजह से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

तो वहीं रोहित शर्मा की लीडरशिप में इस सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने का मौका मिल सकता है। तो वहीं कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें पूरी वनडे सीरीज के दौरान बाहर बैठना पड़ सकता है। तो कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं-

1) केएस भरत (KS Bharat)

भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएस भरत को शामिल किया गया है। बता दें कि 29 साल के इस क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंध्रप्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

64 लिस्ट ए मैचों में भरत ने 76.98 के स्ट्राइक रेट से 1950 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भरत पर सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। हालांकि फिर भी उन्हें कीवी टीम के खिलाफ पूरे वनडे सीरीज के दौरान बाहर बैठना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इस सीरीज में वनडे सीरीज के दौरान 16 सदस्यीय टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भरत से आगे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके पास फाॅर्म है और इस वजह भरत को वनडे सीरीज के दौरान भरत को खेलने का मौका शायद ही मिले।

Page 1 / 3
Next

Advertisement