IND vs NZ Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और Injury Updates For 2nd T20I

पहला टी-20 मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 0-1 की बढ़त बन चुकी है।

Advertisement

IND vs NZ Dream11 Prediction (Photo Source: BCCI)

भारत (IND) 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे T20I मैच में न्यूजीलैंड (NZ) का सामना करेगा। न्यूजीलैंड ने पहला T20I 21 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 0-1 की बढ़त बना चुका है। पहले मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 176 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर सर्वाधिक 59* रन बनाए और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन जोड़े। गेंदबाजी में भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों को इस मैच में एक-एक विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा।

जब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने आई तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहा। ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए, लेकिन फिर भी भारत 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाया। कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने 11 रन देकर दो विकेट लिए जबकि माइकल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए।

मैच जानकारी (MATCH DETAILS)

मुकाबला- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरी टी-20

 

 

 

 

Advertisement