भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।

Ajinkya Rahane & Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)
Ajinkya Rahane & Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की विजेता टीम न्यूजीलैंड दूसरे एडीशन की शुरुआत भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। जिसकी शुरुआज 25 नवंबर से होगी। भारत को उसी घर पर हराना न्यूजीलैंड के लिए आसान काम नहीं होगा लेकिन भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों का इस टेस्ट सीरीज में ना खेलने का लाभ कीवी टीम को मिल सकता है।

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे निभाते हुए नजर आयेंगे वहीं लोकेश राहुल के बाहर होने से भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हालांकि इससे लंबे समय से अपने मौके की तलाश कर रहे कुछ युवा खिलाड़ियों को खेलने का जरूर मौका मिल जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड टीम को लेकर बात की जाए उनके लिए इस दौरे का आगाज किसी बुरे सपने से कम नहीं हुआ है। जिसमें कीवी टीम को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

मैच जानकारी

पहला टेस्ट मैच – भारत बनाम न्यूजीलैंड

स्थान – ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर

दिन और समय – 25 नवंबर से 29 नवंबर तक, भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो शुरुआती 2 दिन इसमें बल्लेबाजी करना काफी आसान काम होगी। वहीं इसके बाद स्पिन गेंदबाज अपना कमाल दिखाने में कामयाब होंगे। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहेगी।

संभावित अंतिम एकादश

भारत

भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी में मयंक और गिल निभाते हुए नजर आयेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर इस टेस्ट मैच से अपना डेब्यू करेंगे जबकि टीम इंडिया का 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना लगभग तय माना जा रहा है।

संभावित एकादश – शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो डीवोन कॉन्वे के इस दौरे से बाहर होने के बाद ओपनिंग में टॉम लेथम के साथ टॉम ब्लंडल इस जिम्मेदारी को निभायेंगे। वहीं कीवी टीम भी पिच और हालात को देखते हुए 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट मैच में खेलने उतर सकती है।

संभावित एकादश – टॉम लेथम, टॉम ब्लंडल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, नील वैगनर, एजाज पटेल।

संभावित Dream11 टीम

टॉम ब्लंडल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केन विलियमसन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), इशांत शर्मा, टिम साउदी, एजाज पटेल।

close whatsapp