IND vs NZ: कप्तानी के घमंड में चूर हार्दिक पांड्या पिच को खराब बताकर, घटिया प्रदर्शन पर पर्दा डाल रहे हैं

कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता।

Advertisement

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्डेडियम में 29 जनवरी को हुए दूसरे टी-20 मैच के खत्म होने के बाद पिच पर नाराजगी व्यक्त की है और पिच को ‘शाॅकर’ करार दिया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस पिच पर एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला, जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहा। बता दें कि मैच में दोनों टीम की तरफ से कुल 30 ओवर स्पिन के डाले गए और मैच की दोनों पारियों में एक भी छक्का देखने को नहीं मिला।

पहले भारत ने गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 99 रनों पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद 4 विकेट खोकर इस टारगेट को रोमांचक तरीके से आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लेकिन मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

हार्दिक ने पिच को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 मैच की समाप्ति के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। हार्दिक ने कहा, सच कहूं तो इस विकेट ने बहुत बड़ा झटका दिया। हमने अब तक दो मैच खेलें हैं।

मैं कठिन पिच को ज्यादा माइंड नहीं करता और मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन टी-20 मैच के लिए ये पिच अनुकूल नहीं थी। जहां कही भी हम मैच खेलने जा रहे हैं वहां पर क्यूरेटर और संबंधित लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें।

हार्दिक ने आगे कहा, यहां 120 रन का स्कोर भी विनिंग टोटल होता। गेंदबाज जिन्होंने अपने प्लान को अमल में लाया और सुनिश्चित किया कि स्ट्राइक आसानी से रोटेट ना हो। हम स्पिनरों से गेंदबाजी करवाते रहे। ओस ने ज्यादा फर्क नहीं डाला और वे (न्यूजीलैंड) हमसे ज्यादा स्पिन कर रहे थे। इस तरह का विकेट हमारे लिए झटका था।

Advertisement