क्या छीन जाएगी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट से रोहित की कप्तानी? कोच द्रविड़ का चौंकाने वाला बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा।

Advertisement

Rahul Dravid, Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम में सीनियर खिलाड़ियों के ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए। शुक्रवार, 27 जनवरी से शुरू होने वाली T20I सीरीज से पहले टीम इंडिया इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलेगी।

Advertisement
Advertisement

इसी दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ से अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान होने को लेकर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने भी बड़ी बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले इसी तरह के एक सवाल पर द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है। (अलग अलग प्रारूप में अलग कप्तान) आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता।”

वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-0 से जीतने के बाद, कोच द्रविड़ से विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट के बारे में पूछा गया। हेड कोच ने उस सवाल का भी जवाब दिया और आईपीएल के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे भारत की मेडिकल टीम फ्रेंचाइजी के साथ ‘लगातार’ संपर्क में है।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं। टी-20 सीरीज में हमने अपने कुछ खिलाड़ियों (रोहित, विराट, केएल राहुल) को जो ब्रेक दिया है उसे आप वर्कलोड मैनेजमेंट कहेंगे। चोट प्रबंधन और वर्कलोड प्रबंधन दो अलग-अलग चीजें हैं, हमें इस आधार पर दोनों को संतुलित करना होगा कि हम जितनी क्रिकेट खेलते हैं और यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे पास हमारे बड़े खिलाड़ी उपलब्ध हैं, उसे देखते हुए हमारी प्राथमिकता क्या है।”

तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद , उमरान मलिक

Advertisement