इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन विकेटकीपिंग करने मैदान में नहीं उतरे रिद्धिमान साहा

कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे।

Advertisement

Ravichandran Ashwin and KS Bharat. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 345 के स्कोर पर सिमट गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत देते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए थे।

Advertisement
Advertisement

अब सभी की नजरें तीसरे दिन के खेल पर टिक गई हैं, जो इस मैच के परिणाम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त लेने से रोके। हालांकि तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब मैदान में विकेटकीपकर रिद्धिमान साहा नहीं उतरे।

जिसके बाद BCCI की तरफ से ट्वीट करते हुए उनकी फिटनेस को लेकर जानकारी दी गई। बोर्ड ने अपने ट्वीट में साहा को लेकर अपडेट दी कि उनकी गर्दन में खिचाव की तकलीफ होने की वजह से मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है। अभी इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि साहा इस टेस्ट मैच में आगे खेलते हुए दिखेंगे या नहीं।

यदि ऐसा नहीं होता है तो जहां स्टंप के पीछे भारतीय टीम एक अनुभवी विकेटकीपर की कमी को महसूस करेगी। वहीं एक बल्लेबाज की भी कमी टीम को खल सकती है।

केएस भारत ने मैदान पर आते ही अपनी छाप को छोड़ा

रिद्धिमान साहा की जगह केएस भारत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को सौंपा गया। तीसरे दिन के खेल के पहले ही घंटे में भारत ने अपनी उपयोगिता को विकेट के पीछे साबित करते हुए कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग का रवि अश्विन की गेंद पर शानदार कैच लपका। अश्विन की यह गेंद नीचे रहने के साथ बल्ले का किनारा लेकर गई जिसे भारत ने बखूबी लपका।

Advertisement