भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले के सभी टिकेट्स ऑनलाइन होंगे उपलब्ध

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए सभी टिकेट्स ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे।

Advertisement

Mohammad Azharuddin. (Photo by Milind Shelte/The India Today Group via Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए सभी टिकेट्स ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे। बता दें, इन टिकेट्स की बिक्री 13 जनवरी को शाम के 5 बजे से 16 जनवरी तक होगी। यह फैसला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा 11 जनवरी को लिया गया।

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने 22 सितंबर, 2022 को जिमखाना मैदान पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे मैच के लिए टिकटों की विफलता से सीख ली, जिसमें टिकट खरीदने की कोशिश में बड़ी संख्या में दर्शक घायल हो गए थे।

इस हादसे से सीख लेते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि, ‘हमने अपनी गलतियों से सीख ली है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में जो गलती हमसे हो गई थी उसे हम फिर से दोहराना नहीं चाहेंगे।’

उस समय ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि लगभग 20 क्रिकेट प्रशंसक घायल हो गए थे और कुछ लोग बेहोश भी हो गए थे। कुल 7 लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसी खबर सामने आई थी कि टिकेट्स ऑफलाइन में बेचे जा रहे थे और वो भी ब्लैक में। इन टिकेट्स को खरीदने के लिए काफी लोग वहां पहुंच गए जिसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

4 साल के बाद हैदराबाद में खेला जाएगा वनडे मुकाबला

बता दें, 4 साल के बाद हैदराबाद में वनडे मुकाबला खेला जा रहा है और तमाम अधिकारियों ने कह दिया है कि इस मैच को लेकर सारी चीजें उपलब्ध करा दी गई है। सब लोग इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड अपना पहला अभ्यास सत्र 15 जनवरी को करेगी जबकि भारतीय टीम हैदराबाद 16 जनवरी को पहुंचेगी।

मैदान की बात की जाए तो यहां 29,417 लोगों के बैठने की जगह है और सभी 29,417 टिकेट्स सेल के लिए ऑनलाइन डाल दिए जाएंगे। जनवरी 13 को पहले दिन कुल 6000 टिकट सेल के लिए उपलब्ध होंगे और जनवरी 14 और 15 को 7000-7000 टिकेट्स उपलब्ध रहेंगे।

HCA ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि कोई भी टिकट थर्ड पार्टी द्वारा नहीं उपलब्ध होंगे और आप इसे सीधा ऑनलाइन प्रक्रिया से हासिल कर सकते हैं।

Advertisement