IND vs NZ: जिस ‘Kane Williamson’ का छोड़ा था कैच.. उसी का शिकार कर शमी ने भारत को दिलाई शानदार वापसी

जसप्रीत बुमराह ने 29वें ओवर में केन विलियम्सन को आउट करने के लिए मौका बनाया था, लेकिन मोहम्मद शमी ने कैच छोड़ दिया था। 

Advertisement

IND vs NZ (Photo Source: X/Twitter)

IND vs NZ: ICC ODI World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को थोड़ी खराब शुरूआत मिली। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र सस्ते में पवेलियन लौट गए।

Advertisement
Advertisement

लेकिन फिर डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन ने पारी को संभाला और टीम को धमाकेदार वापसी दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों का विकेट निकालना भारत के लिए चुनौती बनी हुई थी। जसप्रीत बुमराह ने 29वें ओवर में केन विलियम्सन को आउट करने के लिए मौका बनाया था, लेकिन मोहम्मद शमी ने कैच छोड़ दिया था। लेकिन शमी ने फिर कुछ देर बाद केन विलियम्सन का शिकार कर टीम को शानदार वापसी दिलाई।

IND vs NZ: शमी ने विलियम्सन का किया शिकार

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की पारी का 29वां ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। ओवर की पहली चार गेंदों में 6 रन आ चुके थे। पांचवी गेंद को केन विलियम्सन ने मिड-ऑन पर तैनात मोहम्मद शमी की ओर मारा थी। शमी के पास कैच लपक विलियम्सन को पवेलियन भेजने का बड़ा मौका था। लेकिन शमी ने कैच ड्रॉप कर दिया। शमी के कैच छोड़ने के बाद वानखेड़े में मौजूद भारतीय फैंस काफी निराश हो गए।

खुद शमी भी काफी ज्यादा निराश हो गए थे। लेकिन गेंदबाजी से शमी ने अपने आप को और फैंस को निराश बिल्कुल नहीं किया। 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियम्सन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लपक लिया, और विलियम्सन को पवेलियन लौटना पड़ा। केन विलियम्सन ने 73 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली।

Advertisement