IND vs NZ: कलाई में लगी चोट की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को भेजा गया NCA
रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
अद्यतन - Jan 24, 2023 6:21 pm

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान कलाई में तेज दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) भेज दिया गया है। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की ओर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 2 पारियों में मात्र 8 और 0 रन बनाए। भले ही उनकी टीम इस मुकाबले को जीत गई हो लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की दाएं हाथ की कलाई में लगातार दर्द होता रहा और उसके बावजूद वो बल्लेबाजी करते रहे।
युवा सलामी बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम को इस बारे में जानकारी दी और उन्हें तुरंत नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया है। पिछले साल भी उनकी कलाई में चोट लग गई थी जिसकी वजह से गायकवाड़ को जुलाई में खेले जा चुके श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम से बाहर कर दिया गया था।
हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में ऋतुराज ने 5 मुकाबलों में 4 शतक जड़ इतिहास रच दिया और उनके इसी प्रदर्शन की वजह से गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया
बता दें, रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन दोनों की शानदार खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। अगर ऋतुराज गायकवाड़ अपनी कलाई की चोट से नहीं उबर पाते हैं तो इनफॉर्म बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
श्रेयस अय्यर भी इस समय NCA में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से पहले उनकी कमर में चोट लग गई थी और इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए यह रही भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.