‘विंटेज रोहित’- न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारने के बाद हिटमैन की तारीफ में बोले वसीम जाफर

भारत ने न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया है।

Advertisement

Rohit Sharma and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप से पहले फाॅर्म में लौटने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि होल्कर स्टेडियम इंदौर में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं रोहित की इस पारी की तारीफ करते हुए वसीम जाफर ने उन्हें विंटेज करार दिया है। साथ ही आपको बता दें कि, कीवी टीम का वनडे सीरीज में सूपड़ा-साफ करने के बाद टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की नंबर वन टीम बन गई है।

रोहित की तारीफ में जाफर ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार वसीम जाफर ने हिटमैन रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा, रोहित इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। वह विंटेज रोहित शर्मा की तरह दिख रहे हैं। शुभमन गिल पिछली 2-3 पारियों से उनसे आगे चल रहे हैं। आप जानते हैं कि आगे 50 ओवर के दौरान ऐसा नहीं होगा।

जाफर ने आगे कहा, जब सलामी बल्लेबाज आपको इतनी तेज शुरुआत देते हैं वनडे क्रिकेट में लगातार 9-10 रन प्रतिओवर बनाना मुश्किल होता है। इस बात का श्रेय आपको रोहित शर्मा और शुभमन गिल को देना चाहिए कि कैस उन्होंने पारी की शुरूआत की थी।

भले ही ये एक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच थी और बाउंड्री छोटी थी, लेकिन दोनों को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वे रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। एक दम क्रिकेटिंग शाॅट थे और रोहित ने अपनी क्लास दिखाई है।

बता दें कि न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया 27 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज कीवी टीम के खिलाफ खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जाएगा।

Advertisement