IND vs PAK: हार्दिक पांड्या की सटीक गेंदबाजी और केएल राहुल का शानदार कैच, इमाम उल हक 36 रन पर लौटे पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Advertisement

Imam Ul Haq Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)

IND vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने (IND vs PAK Match) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की जोड़ी अच्छे लय में नजर आ रही थी। लेकिन फिर 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को 20 रन पर आउट कर साझेदारी तोड़ने का काम किया और भारत को पहली सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक का शिकार कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी है।

Advertisement
Advertisement

IND vs PAK: कुछ इस तरह आउट हुए इमाम उल हक

पाकिस्तान का पारी का 13वां ओवर हार्दिक पांड्या डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर बाबर आजम ने स्ट्राइक इमाम उल हक को दी थी। ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक ने शानदार चौका जड़ा था, लेकिन फिर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर इमाम उल हक अपना विकेट गंवा बैठे।

ऑफ स्टंप पर गेंद थी इमाम उल हक ड्राइव लगाने का प्रयास करना चाहते थे, लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच पकड़ कर इमाम उल हक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इमाम उल हक भारत के खिलाफ 38 गेंदों में 36 रनों की पारी खेल पाए।

यह भी पढ़े- CWC 2023, Match 12, IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े फैन के छूटे पसीने, स्टेडियम छोड़ पुलिस की गाड़ी में नजर आए चाचा

पाकिस्तान के दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद अब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 18 ओवरों तक 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। बाबर आजम (25 रन) और मोहम्मद रिजवान (14 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

 

Advertisement