Asia Cup 2023: IND v PAK: 11 तारीख को खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला! बड़ी अपडेट आई सामने

10 सितंबर को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना है। वहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

Advertisement

IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

IND vs PAK एशिया कप 2023: एशिया कप 2023 सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार, 10 सितंबर को खेला जाएगा। पिछले हफ्ते, जब दोनों टीमें 2 सितंबर को अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले में आमने-सामने थीं, तब वो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

Advertisement
Advertisement

एक बार फिर फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि रविवार को भारत बनाम पाक सुपर 4 मैच के दौरान कोलंबो में भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच रविवार (10 सितंबर) को श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान सुपर 4 में अपना पहला मैच पहले ही जीत चुका है जबकि भारत एशिया कप 2023 सुपर 4 स्टेज में अपना पहला मैच रविवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप चरण में, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद मेन इन ब्लू ने नेपाल को हराकर एशिया कप 2023 सुपर 4 में जगह बनाई।

गुरुवार (7 सितंबर) को भी भारतीय खिलाड़ी बारिश के कारण आउटडोर प्रैक्टिस नहीं कर सके। रविवार (10 सितंबर) को IND vs PAK एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच से एक दिन पहले शनिवार को भी कोलंबो में भारी बारिश की आशंका है।

10 सितंबर को कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम?

एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, मैच के दिन बारिश की संभावना 90 फीसदी है। रात में आंधी-तूफान के भी आसार हैं। दिन के मुकाबले में रात में बारिश तेज हो सकती है। इसके आसार 96 फीसदी तक हैं। रात में बादल छाए रहने की उम्मीद 98 फीसदी है। वेदर डॉट कॉम ने भी बारिश की संभावना 90 फीसदी तक बताई है।

यानी अगर यह मौसम रिपोर्ट सही रही तो रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना नामुमकिन होग।  शाम को भी बारिश की संभावना ज्यादा है यानी अगर किसी तरह मैच शुरू भी हो गया तो शाम को बारिश के कारण रुकावट आने की पूरी संभावना है। ऐसे में रिजर्व डे के दिन ये मुकाबला पूरा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का ज्ञान आप भी सुन लो सब

Advertisement