IND vs PAK : नहीं चल सका बाबर का बल्ला, हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी ने चारों खाने किया चित - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK : नहीं चल सका बाबर का बल्ला, हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी ने चारों खाने किया चित

बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Babar Azam (Pic Source-Twitter)
Babar Azam (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup)  में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 5वें ओवर में सिर्फ 9 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शिकार बने।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam)। हालांकि, आज वह अपने लय में नजर नहीं आए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने पहले ही ओवर में बाबर को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका दिया। बाबर के आउट होते ही पाकिस्तानी खेमे में खामोशी छा गई। सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

वहीं भारतीय पारी की बात करें तो लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने शतक जड़कर मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह इस मैच में खिलाया गया। राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं विराट कोहली भी पूरे रंग में नजर आए।

उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक लगाया। इसके साथ ही वनडे में उनके अब 47 शतक हो गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने सिर्फ 267 पारियों में 13000 रन पूरे किए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियां ली थी।

इससे पहले 10 सितंबर को बारिश शुरू होने से पहले भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली और केएल की शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन