IND vs SA: ‘मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में अपना काम बखूबी अंदाज में किया है’: राजकुमार शर्मा

मोहम्मद सिराज ने दूसरे वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके।

Advertisement

Rajkumar sharma & Mohd. raj (pic source-twitter)

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर और विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने जिस विभिन्नता से गेंदबाजी की है वैसी ही गेंदबाजी टीम को डेथ ओवरों में करनी चाहिए।

बता दें, दूसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने तीन वनडे मुकाबलों की इस वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है और अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

दूसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने अभी तक 11 वनडे मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं। राजकुमार शर्मा के मुताबिक सिराज ने अंतिम ओवरों में काफी कमाल की यॉर्कर गेंदें फेंकी जिसकी वजह से डेविड मिलर बड़े शॉट्स नहीं खेल पाए और दक्षिण अफ्रीका 300 रन के पार नहीं पहुंच पाई।

सिराज ने अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की: राजकुमार शर्मा

इंडिया न्यूज़ से बातचीत के दौरान पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर ने कहा कि, ‘हम लोगों ने डेथ गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा की है और इस समय वही चिंता का विषय है। वैसे सिराज में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। इसी इरादे और भिन्नता की अंतिम ओवरों में आवश्यकता है। आपको अपनी यॉर्कर अच्छी तरह से फेंकनी चाहिए और सिराज ने वैसा ही किया।’

शर्मा ने आगे कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर डेविड मिलर के साथ बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखता है और विरोधी टीम के हाथों से मैच को पूरी तरह से दूर ले जा सकता है। जिस तरह की गेंदबाजी सिराज ने अंतिम ओवरों में की है वो काफी सराहनीय है।’

अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज़ी का पूरा श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है: रीतिंदर सिंह सोढ़ी

भारत के पूर्व क्रिकेटर रीतिंदर सिंह सोढ़ी का भी यही मानना है कि जिस तरीके से दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत की थी उस तरीके से वो से खत्म नहीं कर पाए। उसी पैनल में उन्होंने कहा कि, ‘हमारी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी काफी अच्छी थी और इसका पूरा श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है। यही वह समय था जब हमने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव डाला और उसके बाद लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उम्मीद करते हैं कि तीसरे वनडे मुकाबले में भी टीम ऐसी ही गेंदबाजी करें।’

Advertisement