भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले 5वें टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले 5वें टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से पिछले 2 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

India vs South Africa. (Photo Source: BCCI)
India vs South Africa. (Photo Source: BCCI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जिसमें भारतीय टीम ने पिछले 2 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को अब 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले 2 मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके दम पर टीम इंडिया इस सीरीज में वापसी करने में कामयाब हो सकी।

राजकोट के मैदान पर खेले गए सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में जहां बल्ले से दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अपना दम दिखाया था। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम करने के साथ आलोचकों को करारा दबाव दिया था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल की स्पिन का भी कमाल देखने को मिला था।

वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम को पिछले 2 मुकाबलों में मिली हार के बाद अब उनके लिए इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करना आसान काम नहीं होने वाला है। जिसको लेकर टीम अब एक बार फिर से डेविड मिलर और कगिसो रबाडा पर काफी निर्भर रहने वाली है।

मैच जानकारी:

5वां टी-20 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत

स्थान – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरु

दिन और समय – 19 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से बल्लेबाजों के मुफीद होने वाली है। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम एक बार फिर से गेंदबाजी का फैसला करते हुए दिखाई देगी।

संभावित अंतिम एकादश:

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित अंतिम एकादश पर बात की जाए तो उसमें किसी तरह का बदलाव देखने की उम्मीद काफी कम है। कप्तान ऋषभ पंत को एक बार फिर से अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

साउथ अफ्रीका

पिछले 2 मुकाबलों में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम में बदलाव को लेकर बात की जाए तो मार्को यान्सिन की जगह पर कगिसो रबाडा की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है, जिससे टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो सके।

संभावित एकादश – तेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीस वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गीडी, तबरेज शम्सी, ऑनरिक नॉर्खिया।

संभावित Dream11 टीम:

दिनेश कार्तिक, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (कप्तान), रीस वैन डर डुसेन (उप-कप्तान), डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, ड्वेन प्रिटोरियस, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मार्को यान्सिन, लुंगी एन्गीडी।

close whatsapp