IND v SA: मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से हुई बड़ी गलती, टॉस के वक्त कप्तान को सिक्का देना भूले

शाहबाज अहमद ने दूसरे टी-20 मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

Advertisement

india vs sa second odi (pic source-twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला शुरू हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से एक बड़ी गलती हो गई।

Advertisement
Advertisement

बता दें, भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और संजय मांझरेकर के साथ टॉस के लिए मैदान पर आए। जब संजय मांजरेकर ने पूछा कि सिक्का किसके पास है तो दोनों टीमों के कप्तानों ने एक दूसरे की ओर देखा।

दोनों को लगा कि सिक्का शायद दूसरे कप्तान के पास है लेकिन थोड़ी देर में ही उनको एहसास हुआ कि श्रीनाथ के पास ही सिक्का है। मैच रेफरी भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए और जेब में सिक्के को ढूंढने लगे। इसके बाद उन्होंने टॉस करने के लिए सिक्के को शिखर धवन को दिया।

भारतीय टीम की ओर से शाहबाज अहमद ने किया अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। उनके मुख्य कप्तान टेम्बा बेवुमा फिटनेस की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और इसी वजह से उनकी जगह केशव महाराज टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम में टेम्बा की जगह रीज़ा हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। वहीं तबरेज़ शम्सी और लुंगी एन्गिडी की जगह ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं भारतीय टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है। यह शाहबाज अहमद का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है।

ये रही दोनों टीमें:

दक्षिण अफ्रीका:

जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्च्यून, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।

भारत:

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

Advertisement