वीडियो: जब मोहम्मद सिराज की छोटी गेंद बनी इन-फॉर्म जानेमन मलान के लिए काल

मोहम्मद सिराज ने तीसरे वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके।

Advertisement

mohd. siraj to janeman malan (pic source-twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों ही टीमों के लिए यह तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

तीसरे वनडे की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले ओवर से ही दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव बनाया और इसी वजह से अफ्रीकी टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके।

मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान को बेहतरीन गेंद पर आवेश खान के हाथों कैच करवाया। यह सब हुआ दक्षिण अफ्रीका की पारी के 8वें ओवर में। भारतीय गेंदबाज ने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज को एक छोटी गेंद फेंकी जिसकी रफ्तार लगभग 145 KMPH थी। मलान इस गेंद पर हुक शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद की गति से मात खा गए जिसके चलते गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारें लेकर हवा में चली गई और आवेश खान ने उस कैच को पकड़ा ।

यहां देखिए कैसे सिराज ने जानेमन मलान को किया आउट

इसी के अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने रीजा हेंडरिक्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। हेंड्रिक्स को भी सिराज ने छोटी गेंद पर अपना शिकार बनाया।

सिराज ने इस सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उनकी यॉर्कर को खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। दूसरे वनडे मुकाबले में भी उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनकी गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के विकल्प की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। तमाम लोग यही कह रहे हैं कि मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन मोहम्मद सिराज के इस समय के प्रदर्शन को देखते हुए अब चयनकर्ताओं के लिए भी इसका फैसला करना मुश्किल हो गया है।

Advertisement