IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने तबरेज़ शम्सी को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने तबरेज़ शम्सी को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी-20 मैच में 16 रन से मात दी।

yuzvendra chahal and tabraiz shamsi (pic source-twitter)
yuzvendra chahal and tabraiz shamsi (pic source-twitter)

भारतीय टीम ने 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस बेहतरीन मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर 40 ओवर में 458 रन बनाए लेकिन आखिर में भारतीय टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई मजाकिया लम्हे भी देखने को मिले। सबसे पहले तो एक सांप ग्राउंड में आ गया जिसकी वजह से खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।

इसके बाद एक फ्लडलाइट ने काम करना बंद कर दिया जिसकी वजह से खेल को फिर रोका गया। ब्रेक के बीच में भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल जो दोनों ही टी-20 मुकाबलों में नहीं खेले थे वह ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी के पास आए और उनको मजाक में पीछे लात मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये रही वीडियो:

दरअसल, चहल और शम्सी दोनों ही इस मुकाबले की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। ब्रेक के दौरान दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, एडिन माक्ररम और भारत के ऋषभ पंत आपस में बातचीत कर रहे थे। इन्हीं लोगों के साथ तबरेज शम्सी भी वहां पर खड़े हुए थे। थोड़ी देर में चहल भी वहां आए और शम्सी के पीछे मजाकिया ढंग से उन्हें लात मारी। बता दें, चहल और शम्सी दोनों IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक साथ खेल चुके हैं। शम्सी साल 2016 से 2018 तक के सीजन में RCB टीम का हिस्सा थे।

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। टीम की ओर से केएल राहुल ने 28 गेंदों में 54 रन और सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 106* रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में वो नाकाम रहे। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 48 गेंदों में 69* रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

close whatsapp