‘जब पुछल्ले बल्लेबाज आएं तो आप उनको गेंदबाजी पर लगाइए’- उमरान को लेकर अजय जडेजा का अजीबोगरीब बयान
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उमरान ने 7 विकेट चटकाए थे।
अद्यतन - जनवरी 9, 2023 12:52 अपराह्न

भारतीय टीम ने हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में जीत के साथ भारत ने नए साल की शुरूआत शानदार तरीके से की है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
मेहमान टीम के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच गंवाने के बाद भारत के लिए इस टी-20 सीरीज के दौरान कई पाॅजिटिव सामने आए हैं। जिसमें से एक अक्षर पटेल का ऑलराउंड प्रदर्शन और दूसरा उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी थी।
बता दें मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार एक गेंद फेंकी थी, और वह भारत की तरफ से इस फाॅर्मेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए थे। वहीं दूसरी तरफ उमरान मलिक को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।
अजय जडेजा ने उमरान मलिक को लेकर कही ये बड़ी बात
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में अजय जडेजा ने मलिक को लेकर कहा कि, वह इस समय जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है और जैसे वो दौड़कर आता है। मैंने उसके जैसा गेंदबाज आखिरी बार बहुत पहले देखा था, मेरे ख्याल से वह जवागल श्रीनाथ थे, जितना मुझे याद है।
जडेजा ने आगे कहा, इस खिलाड़ी में कुछ खास है। इसलिए आप कोशिश करें कि आप उसका उपयोग वैसे करें जैसा वो है। जब मैच में पूछल्ले बल्लेबाज आते हैं तो उसको गेंदबाजी पर लगाएं और वह आपको 10 में से 8 बार तीन विकेट लिकाल कर देगा और मैच खत्म करेगा।
बता दें कि श्रीलंका के टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीतने पर होंगी। बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की वापसी होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा।