भारत-श्रीलंका पहले वनडे को लेकर असम सरकार का बड़ा फैसला, क्रिकेट फैंस की हुई बल्ले-बल्ले

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला बरसापारा स्टेडियम, गुवाहटी में खेला जाएगा। 

Advertisement

Dasun Shanaka and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के शुरू होने से पहले असम सरकार ने मंगलवार को असम के कामरूप जिले में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। बता दें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पिछले साल जुलाई में वनडे सीरीज के बाद पहली बार किसी वनडे सीरीज में भारत और श्रीलंका आमने-सामने हैं। इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है जो लंका के खिलाफ टी-20 के दौरान रेस्ट पर थे।

बता दें कि यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और वनडे सीरीज के पहले मैच को मैन इन ब्लू जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगे। बता दें कि मैच के लिए असम में कामरूप जिले के सभी सरकारी दफ्तर और संगठन दोपहर 1 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

गवर्नर ने दी जानकारी

बता दें कि आधिकारिक बयान में असम के गवर्नर कहा कि 10/01/2023 को भारत और श्रीलंका के बीच बरसापारा एसीए क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में होने वाले एकदिवसीय मैच के अवसर पर कामरूप (मेट्रो) जिले के भीतर 10 जनवरी, 2023 को आधे दिन का स्थानीय अवकाश घोषित करते हुए उन्हें प्रसन्नता हो रही है।

बता दें कि इससे पहले भारतीय युवा क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा चुकी है। तो वहीं इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।

इसेक अलावा श्रीलंका टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को जीत कर लेना चाहेगी। सभी की नजरें एक बार फिर टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दासुन शनाका पर होंगी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

Advertisement