IND vs SL 3rd ODI: मैदान पर श्रीलंकाई खिलाड़ी आपस में भिड़े, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
भारतीय पारी के 43वें ओवर में हुई ये घटना
अद्यतन - Jan 15, 2023 6:17 pm

भारत और श्रीलंका के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में एक ऐसी घटना को देखने को मिली है मैदान पर इसे देख हर कोई हैरानी में पड़ गया।
गौरतलब है कि मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और जब भारतीय पारी के 43वें ओवर की पांचवी गेंद को फील्ड करते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी एश्ने बंडारा और जैफरी वंदासे आपस में भिड़ गए। बता दें कि इस ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली न लेग साइड पर एक शाॅट लगाया जिसे रोकने चक्कर में दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए।
बता दें कि इस घटना के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया और हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया। खैर अभी तक दोनों खिलाड़ियों की हेल्थ पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
देंखे वीडियो
collision of srilankan players.
hope they are fine.#INDvSL #ViratKohli𓃵 #shubhmangill pic.twitter.com/h5kfn2qEjC— Jai Updhyay (@jay_upadhyay14) January 15, 2023
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच, भारतीय पारी का हाल:
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए हैं। इससे पहले ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। रोहित ने 42 तो गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 116 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने मैच में 38 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ इन फाॅर्म विराट कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचया। बता दें कि विराट कोहली ने मैच में अपने वनडे करियर का 46वां शतक लगाते हुए 166* रनों की नाबाद पारी खेली।