अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में नहीं टूटने दिया हार्दिक पांड्या का भरोसा

अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में नहीं लिया एक भी विकेट, जिसके बावजूद वह भारत के लिए हीरो साबित हुए।

Advertisement

Hardik Pandya and Axar Patel (Image Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन कर हार्दिक पांड्या और उनकी युवा सेना की लाज बचा ली।

Advertisement
Advertisement

अक्षर पटेल ने इस भारत बनाम श्रीलंका T20I मैच में न केवल बल्ले के साथ कमाल किया, बल्कि गेंद के साथ हार्दिक पांड्या द्वारा दिखाए गए विश्वास पर भी खरे उतरे। आपको बता दें, पटेल (31*) ने पहले दीपक हुड्डा (41*) के साथ छठे विकेट के लिए मात्र 35 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी कर भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 162/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर पोस्ट करने में मदद की।

एक भी विकेट न लेकर भी गेंद के साथ हीरो साबित हुए अक्षर पटेल

इस दौरान दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने T20I क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी छठे विकेट की साझेदारी का एमएस धोनी और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिसके बाद 163 रनों का बचाव करते हुए अक्षर के हाथ विकेट तो नहीं लगा, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर ने अंतिम ओवर में 12 रन सफलतापूर्वक डिफेंड कर न केवल हार्दिक पांड्या के विश्वास पर खरे उतरे, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को यह मैच मात्र दो रनों से जीतने में भी मदद की।

इस मैच में अक्षर ने तीन ओवर डाले और काफी महंगे साबित हुए, क्योंकि स्पिनर ने 31 रन गंवा दिए। जिसके बावजूद टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान ने पटेल पर भरोसा दिखाया और अंतिम ओवर में गेंद उनके हाथ थमाई, जिससे हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि पांड्या को ये ओवर डालना था।

फिर क्या था, 28-वर्षीय ऑलराउंडर ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों में सिर्फ एक रन दिया, जबकि तीसरी गेंद पर छक्का दे बैठे। जिसके बाद अक्षर पटेल ने शानदार वापसी की और शेष तीन गेंदों में सिर्फ दो रन देकर मेजबान टीम को श्रीलंका के खिलाफ करीबी जीत दिला दी।

यहां देखिए अक्षर पटेल के मैच-जिताऊ कारनामें का वीडियो –

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1610455363018706944

Advertisement