भारत बनाम श्रीलंका के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच की पिच को ICC मैच रेफरी ने दी औसत से कम रेटिंग

पिच रेटिंग आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ की जमा की गई रिपोर्ट के अनुसार के दी गई है।

Advertisement

Indian Team (Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पिंक बॉल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बेंगलुरु की पिच को औसत से कम रेटिंग दी है। जिसके चलते स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक का भी सामना करना करना पड़ा है, जो ICC पिच और ऑउटफील्ड नियम के अनुसार है।

Advertisement
Advertisement

इस पिच को रेटिंग ICC मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की तरफ से सबमिट की गई रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। दरअसल ICC पिच और ऑउटफील्ड के नए नियमों के अनुसार यदि पिच की रेटिंग मैच रेफरी औसत से कम देता है, तो उस स्टेडियम को एक डीमेरिट अंक का सामना करना पड़ता है, जिसके अनुसार पिच या आउटफील्ड खेलने के लिए पूरी तरह सही नहीं थी।

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की तरफ से सबमिट की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिच में पहले दिन से ही काफी अधिक टर्न देखने को मिल रहा था हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ इसमें थोड़ा सुधार भी हुआ। लेकिन मेरे अनुसार यहां पर बल्ले और गेंद के बीच में बराबरी का संघर्ष नहीं था।

नए नियमों के अनुसार यदि किसी स्टेडियम को 5 डीमेरिट अंक मिल जाते हैं, तो वहां पर अगले एक साल तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाता है। वहीं यदि 10 डीमेरिट अंक को कोई स्टेडियम पार कर जाता है, तो वहां पर अगले 2 सालों तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा।

5 साल तक डीमेरिट अंक की समय रहेगा

किसी भी स्टेडियम को डीमेरिट अंक मिलने पर उसकी अवधि 5 साल तक मानी जाएगी। इस दौरान यदि कुल डीमेरिट अंक 5 या उससे अधिक पहुंचते हैं, तो उस स्टेडियम में अगले 12 महीनों तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच में बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे थे, जिसमें से 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों की झोली में गए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर जहां भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 252 रन बनाकर सिमट गई थी, वहीं श्रीलंकाई टीम भी 85 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी।

जिसके बाद दूसरे दिन के खेल में श्रीलंकाई टीम 109 के स्कोर पर सिमट गई थी, वहीं उसे मैच की चौथी पारी में 447 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। हालांकि लंका टीम की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को 238 रनों की हार से नहीं बचा सके और भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

Advertisement