IND vs SL: दूसरे वनडे मैच से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ बाहर 

पहले वनडे मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुए थे मुधशंका।

Advertisement

Dilshan Madushanka (Image Credit- Twitter)

भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मैच शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि टीम को एशिया कप जिताने वाले स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका कंधे की चोट के कारण कोलकाता में होने वाले दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि भारत के खिलाफ गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में हुए मैच में दिलशान को फील्डिंग के दौरान डाइव लगाने के दौरान कंधे में चोट लगी थी। तो वहीं अब भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के शुरू होने से पहले वह इस चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिया अपडेट

बता दें कि दिलशान मधुशंका की इंजरी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड ने लिखा, दिलशान मधुशंका को पहले वनडे के दौरान आउटफील्ड में डाइव लगाने के दौरान अपने दाहिना कंधे की इंजरी का सामना करना पड़ा। उन्हें एक्स-रे और एमआरआई के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट उनके बारे में आगे खेलने पर फैसला करेगा।

वहीं गुवाहटी में हुए मैच में दिलशान मधुशंका के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह 6 ओवर में सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 7.17 की इकोनाॅमी से 43 रन खर्चे थे। दूसरी तरफ उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ से जरूर भारतीय बल्लेबाजों को छकाया था।

इसके अलावा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच आज 12 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन स्टेडियम में होने जा रहा है। वहीं मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को 67 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

तो वहीं इस मैच में टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से खेलने उतरेगी। साथ ही अगर श्रीलंका को वनडे सीरीज को जीतने की उम्मीद कायम रखनी हैं तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Advertisement