एशिया कप 2022: सुपर-4 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अपने अगले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करनी है।

Advertisement

Team India (Image Source: Getty Images)

एशिया कप 2022 में सुपर-4 का अगला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में दुबई के मैदान पर 6 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम को अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है क्योंकि यदि उन्हें फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का करना है तो बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों में अब जीत हासिल करनी होगी।

Advertisement
Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा के लिए अब टीम को मानसिक तौर पर भी आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। ताकि टीम पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को भुलाकर बाकी बचे मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। इस मैच में टीम इंडिया को अपने मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पिछली बार जल्दी पवेलियन लौटने से उसका असर साफतौर पर टीम की पारी पर भी देखने को मिला था।

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम को लेकर बात की जाए को तो उन्हें अपने पहले ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को ग्रुप के अगले मुकाबले में मात दी और उसके बाद सुपर-4 में उन्होंने अफगानिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला लेने के साथ जीत भी दर्ज की। जिसके बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बेहतर दिखाई दे रहा और वह भारत के खिलाफ मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

मैच जानकारी:

एशिया कप 2022, सुपर-4, मैच 3 – भारत बनाम श्रीलंका

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय – भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान दिखा है। जिसमें पिछले 5 टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाए तो वह 162 रन के करीब का देखने को मिला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका

पथुम निसांका, दनुष्का गुनातिलका, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिक करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दसुन मधुशनाका, असिता फर्नांडो।

संभावित Dream11 टीम:

कुसल मेंडिस, रोहित शर्मा, केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, पथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दिलशान मधुशनाका।

Advertisement