भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यह 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

Ravindra Jadeja. (Photo source: Twitter/BCCI)
Ravindra Jadeja. (Photo source: Twitter/BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि मेहमान टीम श्रीलंका की तरफ से बेहतर खेल देखने को मिलेगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों से सिर्फ 3 दिन में ही अपने नाम कर लिया था।

मोहाली टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसमें उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम की बात की जाए तो उनके गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों दोनों ने अपने प्रदर्शन से पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से निराश किया था। जिसमें गेंदबाज जहां भारतीय पारी को समेटने में नाकाम साबित हुए थे, तो वहीं बल्लेबाज दोनों पारियों में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं पार कर सके थे।

मैच जानकारी:

दूसरा टेस्ट मैच – भारत बनाम श्रीलंका

स्थान – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

दिन और समय – 12 मार्च से 16 मार्च, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो पहला सत्र जहां बल्लेबाजी के लिए मुफीद कहा जा सकता है। वहीं शाम के समय के दोनों ही सत्रों में तेज गेंदबाजों को जरूर कुछ मदद मिल सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

भारत

भारतीय टीम की दूसरे टेस्ट मैच को लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो उसमें एक बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें जयंत यादव की जगह पर टीम में ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी देखने को मिल सकती है।

संभाविक एकादश – रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम की संभावित एकादश की बात की जाए तो पथुम निसांका के इस टेस्ट मैच में ना खेलना टीम के लिए एक बड़ा झटका देखा जा रहा है, जिसके बाद उनकी जगह पर अनुभवी दिनेश चांदिमल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश – दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चांदिमल, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, जेफरी वांडरसे, लसिथ एम्बुदेनिया, लाहिरु कुमारा।

संभावित Dream11 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन (उप-कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ एम्बुलदेनिया।

close whatsapp