IND vs SL: जसप्रीत बुमराह की रफ्तार और केएल राहुल का शानदार कैच, भारत को मिली दमदार शुरूआत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह की रफ्तार और केएल राहुल का शानदार कैच, भारत को मिली दमदार शुरूआत

एशिया कप 2023 फाइनल में दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

Jasprit Bumrah KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
Jasprit Bumrah KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

Jasprit Bumrah, IND vs SL: एशिया कप (Asia Cup) 2023 फाइनल 17 सितंबर को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश के चलते मैच शुरू होने में थोड़ी देरी जरूर हुई। लेकिन खेल शुरू होने के साथ ही मैच में रोमांच देखते बन रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को अपना शिकार बनाकर टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिला दी है।

शून्य पर पवेलियन लौटे कुसल परेरा

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा डाले गए खेल के पहले ओवर की पहली गेंद को पाथुम निशांका ने सीधा खेला, और एक रन बटोर लिया। जिसके बाद क्रीज पर कुसल परेरा आए। दूसरी गेंद पर कुसल परेरा कोई रन ले पाने में नाकामयाब रहे। ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार डिलिवरी के चलते कुसल परेरा पवेलियन लौट गए।

कुसल परेरा गेंद को आगे की ओर खेलने का प्रयास करना चाहते थे लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल के शानदार कैच के चलते कुसल परेरा शून्य पर पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने दो ओवर में 4 विकेट चटकाकर श्रीलंकाई कैंप में खलबली मचा दी है। पाथुम निशांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका और धनंजय डी सिल्वा जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।

(IND vs SL) यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (Sri Lanka):

पाथुम निशांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, दुशन हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथिशा पथिराना