IND v SL: शिवम और शुभमन को मिले शुभ समाचार, हार्दिक ने दिया न्यू ईयर पर “डेब्यू” गिफ्ट

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज शिवम मावी और शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज शुभमन गिल को T20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है।

बता दें कि भारत के लिए शिवम मावी का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है जबकि शुभमन गिल इससे पहले टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं और आज उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना T20 क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया है।

रोहित की जगह हार्दिक करेंगे कप्तानी

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा फिट नहीं है। इस वजह से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। तो वहीं अब देखने लायक बात होगी इस सीरीज में पांड्या अपनी कप्तानी की कैसी शुरूआत करते हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा को पिछले महीने बांग्लादेश दौरे पर खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी और वह अभी तक इस चोट से नहीं उबर पाए हैं। साथ ही बता दें कि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों ही श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

Advertisement