SL vs IND: दूसरे टी-20 मैच में किसे मिलेगा मौका, कौन होगा बाहर, क्या होगी भारत की प्लेइंग XI? जानिए यहां
श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज पल्लेकेले में खेला जाएगा।
अद्यतन - Jul 28, 2024 1:42 pm

नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 43 रनों से जीत के साथ की है। लेकिन कप्तान के लिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि सीरीज में अभी दो मैच और बाकी हैं। इसके अलावा, मेजबान टीम को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी, क्योंकि वे किसी भी टीम को अपने दिन पर चुनौती दे सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की नजर आज का मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।
पहले टी20 मैच में भारत ने तीनों ही डिपार्टमेंट में श्रीलंका के खिलाफ डोमिनेट किया। बल्ले से कप्तान सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा, रियान पराग की शानदार गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट को काफी राहत दी होगी। वो अब एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि, टीम इंडिया चाहेगी कि उनके निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज जैसे हार्दिक पांड्या, रियान पराग और रिंकू सिंह बेहतर प्रदर्शन करें, क्योंकि ये सभी शनिवार को हुए मुकाबले में प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। नई गेंद के गेंदबाज रविवार के मैच में शुरुआती विकेट लेकर लय में आना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या दूसरे टी-20 में गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं रवि बिश्नोई जिन्हें पहले टी-20 मैच में चोट लगी थी, वो इस मैच में खेलते हैं या नहीं यह काफी दिलचस्प होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
IND vs SL दूसरे टी-20 मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
श्रीलंका और भारत के दूसरे टी20 मैच का टॉस कितने बजे होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच सभी तीन टी20 मैचों का टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे होगा, यानी मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले।
भारत में भारत और श्रीलंका के टी20 मैच कौन से चैनल पर दिखाए जाएंगे?
भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। अंग्रेजी कमेंट्री सोनी टेन 5 पर और हिंदी कमेंट्री सोनी टेन 3 पर होगी।
भारत में भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।