IND vs SL: मुरली कार्तिक से हो गई बड़ी गलती, विराट कोहली से उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड को लेकर पूछा हैरान कर देने वाला सवाल

15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से मात दी।

Advertisement

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से मात दी। इस मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। यही नहीं उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, यह विराट कोहली का 46वां अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा चुकी 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में कुल 2 शतक जड़े। विराट कोहली ने कुल 3 मुकाबलों में 142 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 283 रन जड़े। भारतीय बल्लेबाज के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया और 3 मुकाबलों में 10 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए।

बता दें, एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आए थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में जब विराट कोहली अवार्ड लेने आए तो पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने उनसे पूछा कि, ‘ आपने अभी तक कितने प्लेयर ऑफ द सीरीज सीरीज अवार्ड जीते हैं?’

मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रहा हूं: विराट कोहली

इस पर कोहली ने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने अभी तक कितने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते हैं। मेरे लिए, यह मेरे इरादे, मानसिकता का एक बाईप्रोडक्ट है जिसके साथ में खेलता हूं। मेरी मानसिकता हमेशा यही होती है कि अपनी टीम को जीत दिलाऊं, जितना हो सके उतने लंबे समय तक बल्लेबाजी करूं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको खुद को बदलाव दिखता है। मैंने हमेशा सही कारण के लिए खेला है और अपनी टीम की पूरी मदद की है।’

बता दें, वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की सूची में अब विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले पर क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 49 वनडे शतक जड़े हैं। दूसरे पर कोहली है जिन्होंने अभी तक 46 शतक इस प्रारूप में जड़ दिए हैं।

कोहली ने मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘जब से मैंने वापसी की है तब से मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मुझे किसी भी उपलब्धि को हासिल करने की जल्दबाजी नहीं है। मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रहा हूं। मुझे अच्छा लगता है जब मैं बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरता हूं। मैं इस समय सही जगह पर हूं और आगे भी ऐसा ही खेलना पसंद करूंगा।’

Advertisement