IND vs SL: कैसे शिवम मावी को मिली 100वें नंबर की कैप और गिल को 101वीं नंबर की कैप - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: कैसे शिवम मावी को मिली 100वें नंबर की कैप और गिल को 101वीं नंबर की कैप

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND Vs SL (Pic Source-Twitter)
IND Vs SL (Pic Source-Twitter)

इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, इस तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें आपस में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

बता दें, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों की वापसी वनडे सीरीज में होगी। टी-20 दल में तमाम युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी के साथ शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल और युवा गेंदबाज शिवम मावी पहले टी-20 मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इन दोनों ने इस मैच के जरिए अपना टी-20 डेब्यू किया।

सबसे खास बात इस मैच में यह रही कि दोनों डेब्युटेंट को 100वें और 101वें नंबर की कैप मिली। जहां एक तरफ शिवम मावी को 100वें नंबर की कैप मिली, वहीं शुभमन गिल को 101वें नंबर की कैप प्राप्त हुई। अब तमाम लोगों के दिमाग में एक ही सवाल उठ रहा है कि जब एक मुकाबले में 1 से ज्यादा खिलाड़ी डेब्यू करते हैं तब इस बात का कैसे पता चलता है कि किसको कौन से नंबर की कैप देनी चाहिए।

जाने डेब्यू कैप के बारे में सब कुछ:

बता दें, ज्यादातर डेब्युटेंट खिलाड़ी को या तो उनका कोच कैप देता है या फिर टीम का कप्तान। नियम के मुताबिक जब एक ही गेम में एक ही टीम से दो या उससे ज्यादा खिलाड़ी डेब्यू करते हैं तब उनको अवार्ड उनके नाम के अक्षर के द्वारा दिया जाता है।

अगर ऐसे देखा जाए तो शिवम मावी का नाम शुभमन गिल के नाम से पहले आता है, अक्षरों के मुताबिक पहले शिवम मावी का नाम आएगा और फिर गिल का और इसी वजह से मावी को 100वें नंबर की कैप मिली और गेल को 101वीं।

यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत:

इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका:

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

close whatsapp