वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर क्वारंटाइन पूरा करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

भारतीय टीम में इस सीरीज के शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं।

Advertisement

Indian team. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इससे पहले 2 फरवरी को टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों के रिजल्ट निगेटिव आने के साथ क्वारंटाइन की अवधी पूरे होने पर टीम ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

जिन 4 खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाए गए उसमें ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ के अलावा श्रेयस अय्यर और रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए नवदीप सैनी का नाम शामिल है। जिसके बाद इन सभी को आइसोलेशन में भी भेज दिया गया है। इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल अन्य किसी भी खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पाजिटिव नहीं पाया गया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों को लेकर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस संतुलन के साथ मैदान में उतरने का फैसला करती है। क्योंकि प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज के लिए पहले ही बाहर हो चुके हैं।

इशान किशन को शामिल किया गया वनडे टीम में

4 प्रमुख खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तत्काल प्रभाव से मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया। इसके बाद 3 फरवरी को विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है, जिनको पहले सिर्फ टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाने का फैसला लिया गया था।

बता दें कि बतौर नियमित लिमिटेड ओवर्स कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के करियर की पहली वनडे सीरीज होने जा रही है। वहीं इस फॉर्मेट में भारतीय टीम मैदान में 1,000 वीं बार खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज टीम को लेकर इस सीरीज में बात की जाए तो वह इंग्लैंड को अपने घर पर टी-20 सीरीज में 3-2 से मात देकर यहां खेलने आए हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा हुआ होगा।

Advertisement