IND W v AUS W: दूसरे वनडे मैच में जीतते-जीतते रह गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन से मारी बाजी

96 रन बनाकर आउट हुई ऋचा घोष।

Advertisement

Richa Ghosh (Photo Source: Getty Images)

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 258/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 255/8 का स्कोर ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (29 गेंद 23 एवं 3/47) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement
Advertisement

IND W v AUS W: अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई ऑस्ट्रेलिया टीम

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम को पहला झटका 10वें ओवर में 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब कप्तान एलिसा हिली सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद फिबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई।

हालांकि 24वें ओवर में 117 के स्कोर पर पेरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और इसी वजह से कंगारू टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। अंत में एलाना किंग की 17 गेंदों में 28 रनों की तेज-तर्रार पारी ने टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 5 विकेट लिए और उनके अलावा डेब्यू मैच में श्रेयांका पाटिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया।

IND W v AUS W: शतक बनाने से चूंक गई ऋचा घोष

लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने भी एक सधी हुई शुरुआत की। भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा, जब यस्तिका भाटिया 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा घोष ने स्मृति मंधाना (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्ज (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की उम्मीद दिलाई।

34वें ओवर में 159 के स्कोर पर रॉड्रिग्ज और 36वें ओवर में 171 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (5) के आउट होने के बाद ऋचा ने दीप्ति के साथ टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 218 के स्कोर पर ऋचा घोष आउट हो गई और अपना शतक बनाने से चार रन से चूक गई। उनके आउट होने के साथ ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। हालांकि दीप्ति ने 36 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को अंत में जीत नहीं दिला सकीं।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 31- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement