IND-W v AUS-W: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, आखिरी टी-20 मैच से बाहर हो सकती है एलिसा हीली

चौथे टी-20 मैच में 30 रन बनाकर एलिसा हीली रिटायर्ड हर्ट हो गई थी।

Advertisement

Alyssa Healy (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 7 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एलिस पैरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

मैच में उन्होंने 72* रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 188 रन तक पहुंचाने में मदद की, तो इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई और टी-20 सीरीज को गंवा दिया।

एलिसा हीली हुई इंजर्ड

हालांकि अभी तक मेहमान टीम के लिए T20 सीरीज के दौरान सब कुछ शानदार रहा है। लेकिन चौथे T20 मैच के दौरान कप्तान एलिसा हीली को बल्लेबाजी करते वक्त काफ स्ट्रेन की समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से वह मैच में आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

तो वहीं अभी तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है और फाइनल मैच में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया खेमे में यह दूसरी इंजरी है, इससे पहले गेंदबाज जेस जोनासन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गई थी।

तो वहीं एलिसा हीली की चोट इतनी गंभीर थी कि वह दूसरी पारी में मैदान पर विकेटकीपिंग करने भी नहीं आ पाई। उनकी जगह बेथ मूनी ने विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली। मैच में हीली ने 21 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी थी।

लेकिन काफी इंजरी के कारण अब उनके भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार 20 दिसंबर को ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में होगा।

अगर इस मैच में हीली को मौका नहीं मिलता है तो 19 साल की लेफ्ट हैंड बल्लेबाज पोएप लिचफील्ड को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

Advertisement