IND-W vs AUS-W: घातक गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement

Indian Women Team (Photo Source: X/Twitter)

IND-W vs AUS-W 1st T20I: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर हैं, जहां पहले एकमात्र टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार पारियों के बल पर भारत ने 17.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

IND-W vs AUS-W: तितास साधु ने की शानदार गेंदबाजी

भारत की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम स्ट्रगल करते हुए नजर आई। बेथ मूनी को (17 रन) पर आउट कर तितास साधु ने टीम को पहली सफलता दिलाई। तितास साधु ने फिर ताहलिया मैक्ग्रा को शून्य और एश्ले गार्डनर को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। तितास साधु ने फिर एनाबेल सदरलैंड को (12 रन) पर पवेलियन भेज 4 विकेट हॉल पूरा किया।

तितास साधु ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा के नाम 2-2 विकेट और रेणुका सिंह और अमनोजत कौर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएब लिचफील्ड ने 32 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। जिसके बल पर ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई।

टीम इंडिया ने की शानदार बल्लेबाजी

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। स्मृति मंधाना ने 52 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए 44 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की कोई भी महिला गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई। ताहलिया मैक्ग्रा काफी ज्यादा महंगी साबित हुई, उन्होंने 2 ओवर में 31 रन दिए।

यह भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की घोषणा, ICC ने बनाया है नया प्लान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

भारतीय महिला टीम के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

 

Advertisement