IND-W vs AUS-W, 1st T20I Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisement

India Women. (Photo Source: Twitter)

IND-W vs AUS-W, 1st T20I Match Prediction:पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 8 विकेट से हराने के बाद फैंस को वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम से काफी उम्मीदें थी। सभी को लग रहा था कि, भारतीय महिला टीम ODI सीरीज में आसानी से ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 3-0 से हरा दिया।

Advertisement
Advertisement

ODI सीरीज गंवाने के बाद भारत महिला टीम की नजरें टी20 सीरीज पर होगी। सीरीज का पहला मैच कल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अब जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए उनको हराना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि मेहमान टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है।

IND-W vs AUS-W मैच जानकारी (Match Details):

मुकाबले जानकारी
मैच भारत महिला (INDW) vs ऑस्ट्रेलिया Women (AUSW) 1st T20I
वेन्यू Dr DY Patil Sports Academy, मुंबई
तारीख और समय 5 जनवरी, 7:00 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details JioCinema

IND-W vs AUS-W: Dr DY Patil Sports Academy की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

DY पाटिल स्‍पोर्ट्स एकेडमी की पिच से बल्‍लेबाजों को मदद मिलती रही है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 140 के आस-पास का रहता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां ओस अहम भूमिका निभा सकती है। वैसे, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलने की उम्‍मीद है क्‍योंकि पिच थोड़ी धीमी है।

IND-W vs AUS-W हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record)

खेले गए कुल मैच 31
भारत ने जीते 7
ऑस्ट्रेलिया ने जीते 23

IND-W vs AUS-W संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XI)

भारत महिला (IND-W):

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वास्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया महिला (AUS-W):

बेथ मूनी, फोएब लीचफील्ड, एलिसे पैरी, ताहलिया मैकग्रा, एलिसा हीली (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, मेगन शट्ट

IND-W vs AUS-W इस मैच में दोनों टीमों के बेस्ट परफॉर्मर (Probable Best Performers)

संभावित बेस्ट बल्लेबाज: फोएब लिचफिल्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की धाकड़ ओपनर लिचफील्ड ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज के तीनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। शुरुआती दो मैच में वो अर्धशतक बनाकर आउट हुई लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। अब इस मैच में भी उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

संभावित बेस्ट गेंदबाज: श्रेयांका पाटिल

श्रेयांका पाटिल ने तीसरे वनडे में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए थे। ऐसे में टीम इंडिया यही चाहेगी कि आगामी मैच में भी वो इसी प्रदर्शन को जारी रखें।

आज के मैच की भविष्यवाणी: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम जीतेगी आज का मैच

Advertisement