जीत के साथ भारतीय टीम ने दी झूलन गोस्वामी को विदाई, वनडे सीरीज में किया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप

दिग्गज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच था।

Advertisement

Team India (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड की सरजमीं पर महिला टीम ने पहली बार क्लीन स्वीप किया। यह मैच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि यह तेज गेंदबाज झूलना गोस्वामी का आखिरी मैच था, इस मैच के खत्म होने के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 169 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले की बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर ही तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (50) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद वो भी पवेलियन लौट गई।

शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि दीप्ति शर्मा ने अंत में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति 106 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहीं।

झूलन गोस्वामी और रेणुका सिंह ने बरपाया कहर

जब बारी लक्ष्य का पीछा करने की तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की। फॉर्म में चल रही तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने आठवें ओवर में एम्मा लैम्ब को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद ठीक अपने अगले ही ओवर में उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को आठ रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद झूलन ने 11वें ओवर में एलिस कैप्सी के रूप में मैच का पहला विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

यहां से एमी जोन्स ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखने के लिए 50 गेंदों पर 28 रन बनाए लेकिन भारतीय गेंदबाज के खिलाफ वो खुलकर शॉट नहीं खेल सके। वहीं झूलन गोस्वामी ने अपने करियर का आखिरी ओवर फेंकते हुए केट क्रॉस का विकेट लिया। देखते ही देखते 118 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन चार्ली डीन 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट होने से पहले 47 रनों की पारी खेली और अंत तक लड़ी। भारत के लिए रेणुका सिंह ने 29 रन देकर चार विकेट लिए, वहीं झूलन ने 30 रन देकर दो विकेट लिए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

Advertisement