यास्तिका भाटिया ने दिखाई गजब की चुस्ती-फुर्ती, धोनी स्टाइल में किया श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट

इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement

Yastika Bhatia (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। सोमवार (4 जुलाई) को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के कमाल के प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम इस मैच को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इन दोनों  बल्लेबाजों के अलावा जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो थी यास्तिका भाटिया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल श्रीलंका की पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत की विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने श्रीलंका की बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी को धोनी के अंदाज में रनआउट किया। बल्लेबाज ने ओवर की दूसरी गेंद को डिफेंड किया और क्रीज से बाहर निकल गईं। उन्हें इसका पता ही नहीं चला। यास्तिका ने इसी मौका का फायदा उठाया।

उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को तेजी से उठाया और उल्टे हाथ से विकेट पर मार दिया। अपील होने के बाद मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी, जहां रीप्ले में साफ था कि अनुष्का क्रीज के बाहर थी। 25 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस रन आउट के बाद पूरे क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

यहां देखिए यास्तिका भाटिया का वो वीडियो

आपको बता दें कि कुछ इस तरीके का रन आउट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2019 के इंडियन प्रीमियर लीग में किया था। उन्होंने इस तरह से केएल राहुल को आउट किया था और तीन साल बाद यास्तिका भाटिया ने ये रन आउट कर सभी को धोनी की याद दिला दी।

मैच का हाल?

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका महिला की टीम 173 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से अमा कंचना (47 नाबाद) और निलाक्षी डी सिल्वा (32) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 174 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। 26वें ओवर में स्मृति मंधाना (94*) और शेफाली वर्मा (71*) लक्ष्य को पूरा कर टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई।

Advertisement