इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, किरण नवगिरे को पहली बार मिला मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, किरण नवगिरे को पहली बार मिला मौका

झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स की वनडे टीम में हुई वापसी।

India Women CWG. (Photo Source: ICC/Twitter)
India Women CWG. (Photo Source: ICC/Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 सितंबर से शुरू होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की है। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी। भारतीय टीम में स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर जैसी खिलाड़ी शामिल है। किरण नवगिरे को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है, जबकि झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स ने वनडे टीम में वापसी की है। इस महीने की शुरुआत में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया था।

इंग्लैंड और भारत के बीच पहला T20I 10 सितंबर को रिवरसाइड, डरहम में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच द इंकोरा काउंटी ग्राउंड, डर्बी और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं अगर वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला 18 सितंबर को होव के सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा, जबकि अगले दो मैच कैंटरबरी और लॉर्ड्स में क्रमशः 21 और 24 सितंबर को खेले जाएंगे।

T20 सीरीज दोनों टीमों के लिए अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ICC महिला T20 विश्व कप के लिए तैयारी होगी। इसके अलावा, यह इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण श्रृंखला होगी, जो CWG 2022 के मेजबान होने के बावजूद टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए थे। दूसरी ओर, सीडब्ल्यूजी 2022 में अपने प्रदर्शन और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में काफी कॉन्फिंडेंट रहेगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम

टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगिरे

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

close whatsapp