एशिया कप 2018 में जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को दिलाई थी जीत, वो अब कहां हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2018 में जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को दिलाई थी जीत, वो अब कहां हैं?

एशिया कप 2022, 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाला है। यह प्रतियोगिता का 15वां संस्करण है।

Indian team
Indian team celebrates with the Asia Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022, 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाला है। यह प्रतियोगिता का 15वां संस्करण है। तमाम प्रशंसक इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होगा वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें, इस टूर्नामेंट को पहले श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा था लेकिन देश की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से इसे अब UAE में आयोजित किया जा रहा है। कुल 6 टीमों को दो वर्गों में बांटा गया है। दोनों वर्गों में तीन-तीन टीमें शामिल है। दोनों वर्गों की टॉप 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर उनमें से टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में उतरेगी। इससे पहले वाला संस्करण 2018 में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी थी। वो 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे और इस शानदार मुकाबले को अपने नाम किया था। लिटन दास को मैन ऑफ द मैच और शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया था।

लेकिन अब सवाल ये है कि एशिया कप 2018 में जिन 16 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वायड में शामिल किया गया था वो अब कहां हैं? आइए आज हम आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में:

1- रोहित शर्मा (कप्तान)

Rohit Sharma (Image Source: BCCI)
Rohit Sharma (Image Source: BCCI)

बता दें, विराट कोहली ने 2018 एशिया कप प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था और उनकी जगह रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था। रोहित ने इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाएं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत 317 रन जड़े।

कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने 2018 में एशिया कप और साथ में निदास ट्रॉफी जीती थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तानी पद से इस्तीफा दें दिया और रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए पूरे समय के लिए कप्तान नियुक्त हो गए।

रोहित शर्मा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 16 वनडे, 34 टी-20 और दो टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की है। सभी प्रारूपों को मिलाकर उनका जीत प्रतिशत 82.69 है। इस समय रोहित शर्मा भारतीय टीम की लिस्ट में तीनों प्रारूपों में पहला नाम है और वो खुद दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है।

Page 1 / 16
Next

close whatsapp