एशिया कप 2018 में जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को दिलाई थी जीत, वो अब कहां हैं?

एशिया कप 2022, 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाला है। यह प्रतियोगिता का 15वां संस्करण है।

Advertisement

2- शिखर धवन

Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter/BCCI)

रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ने कई टूर्नामेंटों और कई मुकाबलों में ओपनिंग की है। दोनों की जोड़ी ने मिलकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 2018 के एशिया कप में भी इन दोनों की जोड़ी ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पांच मुकाबलों में 2 शतकों की बदौलत 68.40 के औसत से 342 रन जड़े थे।

Advertisement
Advertisement

अब बात करें इस बार के एशिया कप संस्करण की तो शिखर धवन को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह टीम की ओपनिंग रोहित शर्मा और केएल राहुल करते हुए दिखाई देंगे।

शिखर धवन ने टेस्ट टीम में भी अपनी जगह खो दी है। उनकी जगह तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। हालांकि शिखर धवन की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है। उन्होंने कई सालों तक इस बोझ को अपने कंधों में उठाया है। हाल ही में रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में कप्तान नियुक्त किया था। यह सीरीज भारत में 3-0 से जीती।

Previous
Page 2 / 16
Next

Advertisement