ऑस्ट्रेलिया टीम हार के बाद आ रही है भारत, फिर होंगे 5 वनडे और 2 टी20 क्रिकेट मैच, देखें पूरा शेड्यूल

Advertisement

australia team after winning first odi ( image source: twitter)

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा हाल ही में समाप्त हुआ है, जिसमें भारते ने वनडे सीरी 2-1 से और टेस्ट सीरीज़ भी 2-1 जीतकर इतिहास रच दिया। लेकिन पिक्चर्फ अभी बाकी है मेरे दोस्त। ऑस्ट्रेलिया टीम इन दोनों संक्रमण काल से गुज़र रही है और टीम फिर से बन रही है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की भी टीम में वापसी हो सकती है।

Advertisement
Advertisement

दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास का यह बड़ा मौका होगा और कोशिश यही होगी कि इस सीरीज़ में वही खिलाड़ी भाग लें जो वर्ल्ड कप टीम के लिए चुने जाएंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली हाल ही में अपनी टीम में कई तरह के कॉम्बिनेश अपना चुके हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वे इस घरेलू सीरीज़ में क्या रणनीति अपनाते हैं।

दूसरी ओर यह देखना होगा कि स्मिथ और वॉर्नर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है? क्या वे टीम का हिस्सा होंगे? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी एक्शन बाकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी माह में भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान वन 5 वनडे और 2 टी20 मैच खेलेगी।

बदलाव के मुश्किल दौर से गुज़र रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारत के खिलाफ भारत में ही वनडे और टी 20 सीरीज़ बड़ा चैलेंज है। वनडे और टी 20 सीरीज़ का कार्यक्रम इस तरह है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज़ का कार्यक्रम :

पहला टी 20 मैच : 24 फरवरी, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरु

दूसरा टी 20 मैच : 27 फरवरी, डीवाई रेड्डी, स्टेडियम, बैंगलुरु

वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम : 

पहला वनडे मैच : 2 मार्च, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
दूसरा वनडे मैच : 5 मार्च , विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर
तीसरा वनडे मैच : 8 मार्च , जेएससीए स्टेडियम, रांची
चौथा वनडे मैच : 10 मार्च , पीसीए स्टेडियम,मोहाली
पांचवां वनडे मैच : 13 मार्च , फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम,मोहाली

समय : टी 20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

Advertisement