रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, भारत ने दूसरे टेस्ट में भी जीत की दर्ज

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 125 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन की बहुमूल्य पारी खेली जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 72* रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से पहली पारी में मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

भारत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 262 रन ही बना पाया। मेजबान की ओर से अक्षर पटेल ने 115 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 74 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 44 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अश्विन ने भी 37 रन का योगदान दिया।

नाथन लियोन ने पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर मात्र 113 रन ही बना पाई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए। इन दोनों ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने 46 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 35 रन का योगदान दिया।

115 रन के लक्ष्य को भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। मेजबान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 74 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। विराट कोहली ने 20 रन का योगदान दिया। टॉड मर्फी ने दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया जबकि नाथन लियोन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

 

 

Advertisement