भारत का मोहाली का अभिशाप टूटा, 1996 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को इस वेन्यू में दी मात
3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
अद्यतन - Sep 22, 2023 10:07 pm

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 53 गेंदों में छह चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए जबकि कैमरून ग्रीन ने 31 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। भारत की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारत ने जीता पहला वनडे मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम की ओर से पहले विकेट ने 142 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। श्रेयस अय्यर इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और मात्र तीन रन बनाकर रनआउट हो गए।
इशान किशन ने पहले वनडे में 18 रनों का योगदान दिया। बता दें, 142 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद एक समय भारतीय टीम के चार विकेट 185 रन पर गिर गए थे।
इसके बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की जबरदस्त पारी के लिए जबकि केएल राहुल ने 58* रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
Breaking: India are now No. 1 in the world in all three formats – Tests, ODIs & T20Is. They have replicated what South Africa did in 2014! Total domination by Team India 🔥
What a moment this is for South Asia ❤️ #CWC23 #INDvAUS #WorldCup2023 pic.twitter.com/zDSb0Ejgui
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 22, 2023
A well made half-century for @surya_14kumar off 47 deliveries.
His 3rd in ODIs.
Live – https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sZYHyaujXu
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
https://hindi.crictracker.com/wp-admin/post.php?post=657880&action=edit&swcfpc=1
https://hindi.crictracker.com/wp-admin/post.php?post=657880&action=edit&swcfpc=1
No. 1 in all three formats. 😃
👉 Test
👉 ODI
👉 T20— Parmar (@parmar__789) September 22, 2023
https://hindi.crictracker.com/wp-admin/post.php?post=657880&action=edit&swcfpc=1
https://hindi.crictracker.com/wp-admin/post.php?post=657880&action=edit&swcfpc=1
भारत की सबसे जोरदार जीत 🎉🎉#INDvAUS #KLRahul pic.twitter.com/cYuXRH88UU
— Priti Agrawal ❤️ (@PritiAgrawa02) September 22, 2023
Won against Australia without Virat and Rohit #INDvAUS pic.twitter.com/O09vbqUTC3
— Anoop 🇮🇳 (@ianooop) September 22, 2023
After win against Australia today, India becomes No. 1 ranked team across all three formats.
Now few days back, certain people from certain country were barking about rankings.
These people are awfully quiet today😂#INDvAUS #ICCRankings #ICCWorldCup #ICCWorldCup2023
— Skippy Cavanugh (@CavanughSkippy) September 22, 2023