विराट कोहली का शतक श्रीलंका पर पड़ा भारी, भारत ने पहला वनडे 67 रनों से किया अपने नाम

भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली।

Advertisement

IND VS SL (Pic Source-Twitter)

बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का आज पहला वनडे मुकाबला संपन्न हुआ। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से मात दी। बता दें, इस शानदार मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और भारत ने इस मुकाबले को काफी आसानी से अपने नाम कर लिया।

Advertisement
Advertisement

पहले वनडे की बात की जाए तो भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी शानदार शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के 19.4 ओवर में 143 रन की शानदार साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 83 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली।

श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया जबकि एक केएल राहुल ने 39 रन बनाए। भारत में कुल 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से कसुन राजिथा ने 10 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट झटके। धनंजय डी सिल्वा, कप्तान दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने और दिलशान मदुशंका ने 1-1 विकेट झटके।

दासुन शनाका की शतकीय पारी रही नाकाम

374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने 88 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 108 रन की शानदार नाबाद शतक की पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

शनाका के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्संका ने 80 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली।

भारत की ओर से उमरान मलिक ने 8 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका।

इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा जबकि तीसरा वनडे 15 जनवरी को त्रिवेंद्रमपुरम में होगा।

 

Advertisement