Champions Trophy, 2025 Final, IND vs NZ मैच रिपोर्ट | Crictracker Hindi

CT 2025 Final, IND vs NZ: तीसरी बार चैंपियन बना भारत, चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

India vs New Zealand, Final (Image Credit- Twitter X)
India vs New Zealand, Final (Image Credit- Twitter X)

Champions Trophy, 2025 Final, IND vs NZ: चैंपियंस ट्राॅफी के जारी 9वें सीजन का फाइनल मैच आज 9 मार्च, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। साथ ही कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्राॅफी खिताब को अपने नाम कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्राॅफी खिताब को अपने नाम किया। साथ ही भारत ने अजेय रहते हुए इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्राॅफी 2025 फाइनल मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (37) और विल यंग (15) ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर, टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ डेरिल मिचेल ही 63 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए।

इसके अलावा केन विलियमसन ने 11, टाॅम लाथम ने 14 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, अंत में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली, और टीम का टोटल एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को 2-2 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48, अक्षर पटेल ने 29 और हार्दिक पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, अंत में केएल राहुल (34*) और रविंद्र जडेजा (9*) नाबाद रहे और टीम इंडिया को मैच जिताकर ही लौटे।

close whatsapp