कप्तान बदलते ही बदली टीम इंडिया की सूरत, रोहित की कप्तानी में जीता इस साल का पहला वनडे मैच

युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब।

Advertisement

Rohit and Virat (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच को शानदार अंदाज में जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 176 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने आसानी से मैच अपने नाम कर ली।

Advertisement
Advertisement

भारत के लिए यह जीत काफी यादगार है, क्योंकि टीम इंडिया के लिए यह उनका 1000 वां वनडे मैच था। रोहित के पूर्णाकालिक कप्तान बनने के बाद यह भारत की पहली वनडे जीत है, साथ ही में इस साल 2022 की यह पहली जीत है, क्योंकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसा रहा वेस्टइंडीज की पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन जेसन होल्डर ने बनाए, उन्होंने 71 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही थी और ओपन शाई होप (8) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई।

फेबियन ऐलन (29), निकोलस पूरन (18), डैरेन ब्रावो (18), ब्रैंडन किंग (13), अल्जारी जोसफ (13), शामराह ब्रूक्स ने 12 रन का योगदान दिया। वहीं कप्तान कायरन पोलार्ड और अकील हुसैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4, वॉशिगंटन सुंदर ने 3 विकेट लिए वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया।

रोहित शर्मा जमकर चला बल्ला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। इस बीच रोहित शर्मा अपना अर्धशतक बनाकर 60 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली 8 और इशान किशन 28 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 11 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।

देखते ही देखते टीम का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन हो गया। यहां से सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने समझदारी से बल्लेबाजी की, और मैच को भारत के नाम कर दिया। सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हूडा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

भारत के पहले वनडे मैच जीतने पर फैंस ने दिए सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन:

https://twitter.com/45_dead_deal/status/1490333006409891840?s=20&t=l40RhP05r0M8fzvIRzSGhg

https://twitter.com/gupta_vivek_/status/1490332738955718663?s=20&t=l40RhP05r0M8fzvIRzSGhg

Advertisement